
राजिम : ग्राम बरोंडा मे साइकिल फॉर हेल्थ आयोजन
- गरियाबंदछत्तीसगढ़हेल्थ
- June 4, 2023
- 437
राजिम। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बरोंडा मे विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर ग्राम बरोंडा मे साइकिल फॉर हेल्थ का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम के प्रमुख , स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी, मितानिन व ग्राम के लोग बढ़े संख्या मे हिसा लिए जिसमे पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने तथा अच्छे स्वास्थ के प्रति जागरूक करते हुए साइकिल रैली निकली गई ग्राम मे भ्रमण किया गया । जिसमे आयोजन स्वरूप उपस्थित ग्राम के सरपंच दानेंद्र सेन , स्वास्थ केंद्र से शिवेंद्र देवांगन आर. एच. ओ. , पार्वती बघेल आर. एच.ओ. , मितानिन नदनी साहू , कृष्णा साहू, कुसुम साहू उपस्थित रहे ।