कक्षा सातवीं के दिव्यांग छात्र भूपेंद्र ठाकुर को मिली नई ट्राईसाईकिल स्कूल आने जाने में अब नहीं होगी कोई परेशानी शिक्षक व समाजसेवी का प्रयास हुआ सफल

कक्षा सातवीं के दिव्यांग छात्र भूपेंद्र ठाकुर को मिली नई ट्राईसाईकिल स्कूल आने जाने में अब नहीं होगी कोई परेशानी शिक्षक व समाजसेवी का प्रयास हुआ सफल

 

छुरा। गरियाबंद जिले के ब्लॉक मुख्यालय से 10 किलो मीटर की दूरी छुरा ग्राम पंचायत भैसामुडा में एक गरीब परिवार के दिव्यांग छात्र भूपेंद्र ठाकुर साधन नहीं होने के चलते स्कूल आने जाने में परेशानियों का सामना कर रहे थे और पढ़ाई से वंचित भी हो रहे थे यह जानकारी शिक्षक हरनारायण साहू के द्वारा जानकारी जिले के रेडक्रॉस संरक्षक सदस्य व समाजसेवी मनोज पटेल को दी गई छात्र की समस्या दूर करने बी आर सी सी से संपर्क कर ट्राईसाईकिल दिलाने में मदद किया गया जिसमें मुख्य रुप से बीआरसीसी महेश साहू,बीआरपी एकता रात्रे,युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता पुनितराम ठाकुर,जगबाई ठाकुर,लीलाराम ठाकुर,उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *