नेशनल मैथेमेटिक्स ओलम्पियाड में प्रियान को मिला गोल्ड मेडल ऑफ डिस्टिक्शन

 

गरियाबंद। छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित सेंट जॉन्स इंग्लिश मीडियम स्कूल सीबीएसई से जुड़ने के बाद छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।इसी तारतम्य में सीबीएसई के माध्यम से प्रत्येक वर्ष साइंस, मैथ्स, जी. के., कम्प्यूटर, साइबर सेल जैसे विषयों के माध्यम से गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान किया जा रहा है। इस वर्ष 2री कक्षा का छात्र प्रियान तिर्की को गोल्ड मेडल ऑफ डिस्टिक्शन से नावाजा गया साथ ही रौशनीप्रिया यादव, ओजस्वी निर्मलकर, युक्ति बैस, ख़ुशी साहू, जागृति चंद्राकर और मंजूषा ठाकुर को उनकी सफलता के लिए गोल्ड मेडल ऑफ़ एक्सिलेंस से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक शैजू जार्ज जेकब द्वारा सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाण पत्र देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया गया।
संस्था की प्राचार्य बिंदु जार्ज जेकब ने जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष हमारे विद्यार्थियों ने स्टेट और नेशनल लेवल पर कई अचीवमेंट प्राप्त किये हैं जिस पर हमें गर्व हैं और आगे भी हमारे विद्यालय के विद्यार्थी ऐसे ही सफलता प्राप्त करेंगें हमें पूरा विश्वास है।
इस अवसर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page