
गरियाबंद छुरा।शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय छुरा के रासेयो के स्वयंसेवक संतोष सोरी एम ए चतुर्थ सेमेस्टर जिसका चयन भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय एकता शिविर 18 मार्च 2023 से 24 मार्च 2023 तक गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के लिए हुआ था। जिसमे 12 राज्यों दिल्ली,राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र,पश्चिम बंगाल, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, तेलंगाना, झारखंड,मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ के लगभग 200 रा से यो स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया था। संतोष ने बताया कि शिविर में पहुंचने पर सभी राज्यों की टीम का भव्य स्वागत किया गया । अगले दिन प्रभात फेरी और योगा के साथ दिन की शुरूवात हुई तत्पचात शिविर उद्घाटन समारोह हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में डॉ एन के वर्मा कुलपति सीएसवीटीयु भिलाई (दुर्ग),अध्यक्षता डॉ आलोक चक्रवाल कुलपति जीजीयू, विशिष्ट अतिथि ए एस कबीर क्षेत्रीय निर्देशालय मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ ,विषेश अतिथि डॉ मनीष श्रीवास्तव कुलसचिव जीजीयू, डॉ दिलीप कुमार झा रासेयो कार्यक्रम समन्वयक रहे ।
दोपहर में भोजन पश्चात अलग अलग दिवस में विभिन्न गतिविधियां रंगोली, चित्रकला, नारे लेखन, जी20/वाई20 विषय पर पैनल डिस्कशन, क्विज कम्पिटीशन जैसे प्रतियोगिता आयोजित हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम सभी प्रतियोगिता में अव्वल रही । शाम को देशी खेल भी कराया गया ।
तत्पचात रात्रिकालीन संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें सभी राज्यों के स्वयंसेवकों ने अपनी- अपनी वेशभूषा में कला संस्कृति,लोक नृत्य की प्रस्तुति दी यही दिनचर्या पूरे सात दिन तक शिविर में चला। शिविर अंतिम दिवस पर समापन समारोह हुआ जिसमे मुख्य अतिथि डॉ निलंबरी दवे फॉर्मर वाइस चांसलर सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी,अध्यक्षता डॉ अमित कुमार सक्सेना वाइस चांसलर जी जी यू बिलासपुर, विशिष्ट अतिथि ए एस कबीर क्षेत्रीय निर्देशालय म.प्र. छ. ग.विषेश अतिथि डॉ मनीष श्रीवास्तव कुलसचिव जीजीयू । संतोष ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि इस शिविर में मुझे देश के विभिन्न राज्यों के वेश भूषा, बोली भाषा, रहन सहन, संस्कृति को जानने और छत्तीसगढ़ की संस्कृति को देश भर में अपनी लोक कला का छठा बिखेरने का अवसर मिला एवं पूरे छत्तीसगढ़ की ओर से प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।और शिविर के दौरान शैक्षणिक भ्रमण के लिए प्रसिद्ध महामाया मंदिर रतनपुर , संजय गांधी जलाशय कर्रा बिलासपुर, प्राचीन किला रतनपुर लेकर गए थे जिसका अनुभव बहुत अच्छा रहा साथ ही रा से यो क्षेत्रीय निर्देशालय मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के अधिकारी ए एस कबीर और कार्यक्रम सह संयोजक सुश्री स्नेहा थवाईत के साथ समय व्यतीत करने का अनुभव प्राप्त हुआ इसका श्रेय मेरे गुरु डॉ विनीत कुमार साहू रासेयो कार्यक्रम अधिकारी को जाता है जिनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन में मुझे यह शिविर में हिस्सा लेने का अवसर मिला।साथ में ये भी कहा कि नगर के सक्रिय समाज सेवी शीतल ध्रुव का भी मार्गदर्शन समय समय पर मिलता रहता है। इस पर समाजसेवी शीतल ध्रुव, ,पुनितराम ठाकुर ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है और कहा कि यह महाविद्यालय और नगर के लिए बड़ी उपलब्धि है इस प्रकार के युवाओं को आगे बढ़ाने एवं हुनर को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए हम सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। संतोष सोरी को वापस लौटने पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ सी एच पटेल साथ में जिला गरियाबंद के रा से यो कार्यक्रम समन्वयक डॉ टी एस सोनवानी समेत महविद्यालय के प्राध्यापक डॉ विनीत कुमार साहू, डी आर साहू, डी पी सिंह, डॉ सी पी सिकरवार,सुश्री रागनी ठाकुर ने भी हर्ष जताते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।