बरसते बारिश में साहू समाज के लोगों ने गली भ्रमण कर माँ कर्मा की पूजा अर्चना की
- गरियाबंदछत्तीसगढ़
- March 20, 2023
- 342
गरियाबंद दर्रीपारा-ग्राम मोहलाई में कर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई,ग्रामीणों की सहयोग से गली भ्रमण कर पूजा अर्चना किया गया, बारिश होने के बावजूद भी लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाया, ग्रामीण अध्यक्ष रामजी साहू ने कहा कि मां कर्मा भक्त शिरोमणि सेवा, त्याग,भक्ति, समर्पण की देवी है, मां कर्मा देवी देश-विदेश में सर्व साहू तेली समाज की आराध्या देवी कर्मा बाई की गौरव गाथा जन-जन के मानस में श्रद्धा भक्ति के भाव से हजारों वर्षों से चली आ रही है मां कर्मा देवी की जन्म उत्तर प्रदेश के झांसी नगर में चैत्र कृष्ण पक्ष के पाप मोचनी एकादशी संवत 1073 सन 1017 ई को प्रसिद्ध व्यापारी श्रीराम साहू के घर में हुआ था, श्रीराम साहू की बेटी कर्मा देवी से साहू समाज का वंश और छोटी बेटी धर्मा देवी से राठौर समाज का वंश चला आ रहा है, इसलिए साहू और राठौर दोनों तैलिकवंसीय समुदाय के वैश्य समाज है।
कथा कहानियां सुनने की थी रूचि
बाल्यावस्था से ही कर्मा देवी को धार्मिक कथा कहानियां सुनने की अधिक रूचि हो गई थी, उनका विवाह नरवर ग्राम के प्रतिष्ठित व्यापारी के पुत्र के साथ कर दिया गया, उनके पति पूजा-पाठ आदि को केवल धार्मिक अंधविश्वास ही कहते थे,
सामाजिक कार्यों में भी थी रुचि
कर्मा देवी जगन्नाथ पुरी में समुद्र के किनारे ही रहकर बहुत समय तक अपने आराध्य बालकृष्ण को खिचड़ी का भोग अपने हाथों से खिलाती रही और उनकी बाल लीलाओं का आनंद साक्षात मां यशोदा की तरह लेती रही,
यह भगवान के दर्शन
आराधना करमा बाई के जीवन से आत्मबल,निर्भकता, साहस, पुरुषार्थ,समानता और राष्ट्र भावना की शिक्षा मिलती है, वे अन्याय के आगे कभी झुकी नहीं, उन्होंने संसार के हर दुख सुख को स्वीकारा और डट कर उसका मुकाबला किया, अपनी भक्ति से साक्षात श्री कृष्णा के दर्शन किए और अपनी गोद में लेकर बाल कृष्णा को अपने हाथों खिचड़ी खिलाई,कार्यक्रम में रामजी साहू, भरत लाल साहू, महेंद्र कुमार साहू,चोवा राम साहू,ओमप्रकाश साहू, इंद्रकुमार साहू, मंशा राम साहू, सुन्दर लाल साहू, ऋषभ साहू, एवन साहू, टिकेश्वर साहू, चन्दन साहू, महेंद्र साहू, प्रभुलाल साहू,महेश्वर साहू,गौरी बाई साहू,रीता साहू,गायत्री साहू,मोंगरा साहू,उर्वशी साहू,नंदकुमार साहू, रमेश साहू एवं समस्त ग्रामीण साहू समाज के सभी सदस्य उपस्थित थे।