Gariaband जनचौपाल में मिले 59 आवेदन कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं
- गरियाबंदछत्तीसगढ़जनचौपाल
- March 14, 2023
- 448
जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को आयोजित जनचौपाल में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये 59 लोगों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने मौके पर ही आवेदकों की समस्या संबंधी आवेदन को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण हेतु आवेदन सौंपे। साथ ही आवेदकों को उनकी समस्या का शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया। जनचौपाल में ग्राम गोहरापदर के यदुनाथ कश्यप ने स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनाने व नवीना कश्यप ने वृद्धा पेंशन दिलाने, गरियाबंद के नवल किशोर तिवारी ने नल कनेक्शन प्रदान करने, ग्राम मरौदा की लिलेश्वरी मानिकपुरी ने नया राशनकार्ड बनाने, ग्राम बारुला के ढेलूराम निर्मलकर ने पशुशेड निर्माण, ग्राम कोदोबतर की शकुंतला ने पट्टा दिलाने, ग्राम अरण्ड के मनसुख धीवर ने श्रमिक पंजीयन कार्ड से मृत पुत्री का नाम कटवाने, ग्राम कुटेना के डोमर साहू ने विद्युत विभाग द्वारा मोटर पंप बिल की राशि छूट करने, ग्राम मोंगरा के तुलसीराम ने वन अधिकार पट्टा दिलाने, मानस चौंक गरियाबंद के ज्योति सोनी ने कृषि भूमि में निस्तारी का पानी जमा होने से फसल का नुकसान होने, ग्राम तुमगांव के रामकिशन ने सेवा निवृत्त के पश्चात मिलने वाली राशि दिलाने, ग्राम खट्टी के वेदप्रकाश ने क्षतिपूर्ति एवं सहायता राशि दिलाने जैसे विभिन्न आवेदन प्रस्तुत किया। जनचौपाल में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, एस.डी.एम गरियाबंद भूपेन्द्र साहू, एसडीएम राजिम सुश्री पूजा बंसल, देवभोग एस.डी.एम अर्पिता पाठक डिप्टी कलेक्टर सुश्री चांदनी कंवर सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।