खैरझिटी में श्रीराम चरित्र मानस गान सम्मेलन में शामिल हुए इंटक ब्लांक अध्यक्ष व राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष पुनितराम ठाकुर
- गरियाबंदछत्तीसगढ़
- February 19, 2023
- 468
मुडा़गांव(कोरासी)विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खैरझिटी में प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन शुभ अवसर पर चार दिवसीय श्रीराम चरित्र मानसगान सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें तृतीय दिवस के दिन प्रथम पुष्प के रुप में माधुरी महिला मानस परिवार नहरगांव जिला गरियाबंन्द,राम राम मानस परिवार मडे़ली छुरा जिला गरियाबंन्,का चंदन बंदन एवं बैंच गुलाल लगाकर स्वागत सम्मान किया गया और श्रीराम रामचंद्र जी के छाया चित्र पर पूजा अर्चना किया गया पुनितराम ठाकुर संतराम ठाकुर,लक्ष्मण वर्मा,जीवन पटेल,के द्वारा किया गया और विभिन्न प्रान्तों से बहुत ही सुन्दर रस पान कराया गया जिसको सफल बनाने में समस्त ग्रामवासी खैरझिटी बोलबम कांवरिया संघ के सभी सदस्य गण एवं स्वसहायता समूह कि दीदीयों और ग्राम विकास समिति का विशेष सहयोग रहा जिसमें प्रमुख रुप से ग्रामीण जन बाबुलाल ध्रुव,भगवान सिंह ध्रुव,कन्हैया लाल यादव,मनोहर ध्रुव,प्रेमचंन्द यादव,रायसिंह ध्रुव बलीराम ठाकुर,मेघनाथ ध्रुव,खेमराज ध्रुव,कमल ध्रुव,तेजराम यादव,हेमन्त ध्रुव,शिव सेन,तुलसी राम ध्रुव,ओमप्रकाश यादव,एवं कार्यक्रम का मंच संचालन जागेश्वर ध्रुव शिक्षक,बाबुलाल ध्रुव के द्वारा किया गया जिसमें आसपास के ग्रामीण जन भारी जनसंख्या में उपस्थित थे।