ग्राम हरदी में माघी पूर्णिमा मेला शिव सागर तट पर चार दिवसीय श्रीरामचरितमानस महायज्ञ
- गरियाबंदछत्तीसगढ़
- February 5, 2023
- 408
छुरा।ग्राम हरदी में शिव सागर तट पर चार दिवसीय श्रीरामचरितमानस महायज्ञ एवं ओम नमःशिवाय महामंत्र का जाप किया गया है ब्रह्मलीन श्री श्री 108 संत श्री सिया भुनेश्वरी शरण व्यास जी महाराज के सूक्ष्म सानिध्य में महामंडलेश्वर महंत संत श्री सिया गोवर्धन शरण व्यास जी महाराज सिरकट्टी आश्रम कुटेना द्वारा किया जा रहा है प्रतिदिन नित्य कार्यक्रम यज्ञ हवन आरती प्रवचन कीर्तन भंडारा हो रहा है ओम नमः शिवाय महामंत्र का जाप 23 वर्ष हो रहा है इसके प्रेरणा स्रोत ओकार शाह पूर्व विधायक बिंद्रानवागढ़ 24 घंटा का महामंत्र जाप हो रहा है या प्रतिवर्ष होता है इस यज्ञ एवं ओम नमःशिवाय महामंत्र जाप का हवन एवं पूर्णाहुति कल होगा होगा साथ ही साथ माघी पूर्णिमा मेला का आयोजन भी किया गया है पूरा गांव आसपास भक्ति मय से सराबोर हो गया है शिवमय,राम मय हो गया है प्रतिदिन कथावाचक के रूप में संत रामसेवक महाराज संत वैदेही वल्लभ शरण संत मिथिला शरण महाराज संत रामानंद महाराज संत राम हर्षण शरण के द्वारा भगवत चर्चा कर रहे हैं ही साथ कीर्तनकार के रूप में जगदीश शरण जी नारायण जी भक्तगण द्वारा किया जा रहा है शिव मंदिर को लाइट एवं झालरों से सजाया गया है साथ ही साथ सिद्ध बाबा मंदिर शनिदेव मंदिर पूरे गार्डन को तोरण पताका से सजाया है कार्यक्रम को सफल बनाने में संतु राम ध्रुव सरपंच,शिवदयाल दीवान,लिखन दीवान,लखन तिवारी,यशपेंद्र शाह राजा साहब,विमल पुरोहित,संतराम ठाकुर,ग्राम पटेल भरत साहू,रूपनाथ बंजारे,थानू तारक,रामकिशन ध्रुव,मोहन, बलदेव साहू,राम रतन,नंदराम, कमल,चेतन यादव,गुलाब,सेवन, तिलक,शीतल ध्रुव पुनितराम ठाकुर,एवं मंदिर ट्रस्ट समिति तैयारी में लगे हुए हैं।