74वे गणतंत्र दिवस पर पाण्डुका थाना में 95 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा तिरंगा फहराया
- गरियाबंदछत्तीसगढ़
- January 27, 2023
- 424
पहली बार किसी थाना परिषर पर आम जनता द्वारा ध्वजारोहण किया गया
Gariaband : 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नवीन थाना भवन पांडुका में पहला ध्वजारोहण अगनू राम यादव 95 वर्षीय रजनकटा निवासी द्वारा तिरंगा फहराया गया थाना प्रभारी सूर्यकांत भरद्वाज द्वारा वरिष्ठ बुजुर्ग का श्रीफल एवं साल से सम्मानित किया गया समुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत जनता और पुलिस के मध्य आपसी सामंजस्य हेतु एक महत्वपूर्ण पहल की गई है थाना प्रभारी द्वारा थाना क्षेत्र के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति को चयन कर नवीन थाना भवन परिसर में पहली बार ध्वजारोहण कराया गया बता दे कि थाना प्रभारी के इस महत्वपूर्ण कार्य को देखते हुए थाना आंचल के ग्रामीणों द्वारा थाना प्रभारी के इस कार्य को सराहना कर रही है और ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि यह पहला अवसर है जो किसी थाना में ध्वजारोहण आम जनता के द्वारा किया गया है ।
जनता ने ये भी कहा कि पुलिस और जनता का रिश्ता इसी प्रकार बना रहे तो आम जनता को पुलिस से भी भय नहीं रहेगी और किसी भी प्रकार की कोई वारदात होती है तो तत्काल पुलिस तक इसकी सूचना पहुंचेगी जिससे बेझिझक लोग जो है अपनी बातें या समाज में फैली बुरी बातों को पुलिस तक पहुंचा पाएगी जिससे असामाजिक तत्वों में भय की स्थिति बनी रहेगी और किसी भी प्रकार की गलत कार्य होने में कमी आएगी ।