एकता से ही समाज का विकास होगा संभव : रामकुमार पटेल

एकता से ही समाज का विकास होगा संभव : रामकुमार पटेल

 

ग्राम पंचायत बिजली में धूमधाम से मनाई गई शाकम्भरी जयंती

फिंगेश्वर/मरार पटेल समाज की आराध्य देवी मां शाकम्भरी की पावन जयंती ग्राम पंचायत बिजली के माण्डव्य ऋषि आश्रम बाबाकुटी धाम में तहसील राजिम में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूवात शोभायात्र के एवं शाकम्भरी माता के हवन पूजन के साथ किया गया।

फिगेंश्वर तहसील के मरार समाज ने एकता का परिचय देते हुए पूर्ण सहयोग के साथ सफल कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल थे एवं अध्यक्षता कृषलाल पटेल ने की विशेष अतिथि के शाकम्भरी बोर्ड के सदस्य पवन पटेल एवं अनुराग पटेल, कृषक कल्याण परिषद के सदस्य नंदकुमार पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जगन्नाथ साहू, जिला पंचायत सदस्य मधुबालाल रात्रे, जनपद सदस्य श्रीमती कीर्ति गजेन्द्र निषाद, राजिम राज अध्यक्ष तेजराम पटेल, बसंत पटेल, लखन पटेल विनोद पटेल उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि शाकम्बरी बोर्ड अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने कहा कि मरार समाज के एकता एवं जनसमूह को देखकर कहा कि मरार समाज धीरे धीरे रोजगार एवं सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी भूमिका दर्ज करा रहा है समाज के लोग शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले योजनाओं में पंजीयन कराकर लाभांवित हो उन्होंने कहा यह सर्व समाज के लिए एकता होना आवश्यक है छोटे छोटे गांवों में पटेल समाज बाड़ी लगाकर अपना जीवन यापन करते है। शिक्षा के क्षेत्र में भी मरार समाज आगे बढ़ रहा है आने वाले समय में मरार समाज को एकता के साथ आगे आने की अपील की ग्रामीणों की मांग पर सामाजिक भवन बनाने का आश्वासन उन्होंने किया है।
जिला पंचायत सदस्य रायपुर श्रीमती रानी केजू पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नारी सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं को समाज में भूमिका निभानी होगी और आगे आना होता सभी महिलाओं की दिशा एवं दशा में सुधार आयेगा।
जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जगन्नाथ साहू ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मां शाकम्भरी जयंती की बधाई एवं शुभकानायें दी एवं समाज के लागों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। जिला पंचायत सदस्य मधुबाला रात्रे ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस अवसर पर रायपुर जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल, त्रिपुरारी पटेल, लीला राम पटेल, लखन पटेल, हरीश पटेल, नुतन पटेल तोषण पटेल, प्रहलाद पटेल, ईश्वर पटेल, वेदराम पटेल, कुमार पटेल, शिव पटेल, खुमान पटेल सहित मरार समाज के फिंगेश्वर तहसील के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related post

Raipur news: सरकारी स्कूलों में अब हर साल ग्रीष्मकालीन शिविर होंगे आयोजित: मुख्यमंत्री ने की घोषणा

Raipur news: सरकारी स्कूलों में अब हर साल ग्रीष्मकालीन…

Raipur news: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ राजधानी रायपुर के बजाय राज्य के सुदूर…
Gariaband breaking: राजस्व अमला बुलडोजर लेकर पहुंचे चाय की दुकान हटाने,नगर पालिका अध्यक्ष ने रुकवाई

Gariaband breaking: राजस्व अमला बुलडोजर लेकर पहुंचे चाय की…

  Gariaband breaking: गरियाबंद 15 साल से काबिज चाय वाले के टपरा हटाने बुलडोजर लेकर पहूंची राजस्व अमला तो बचाव में…
महतारी वंदन योजना पांचवी किश्त: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लगभग 70 लाख माताओं-बहनों के खाते में 653 करोड़ 85 लाख रुपए की राशि अंतरित की

महतारी वंदन योजना पांचवी किश्त: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय…

महतारी वंदन योजना पांचवी किश्त: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने महतारी वंदन योजना की पांचवीं किश्त एक जुलाई को जारी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *