नवजात शिशु बच्चों को मच्छरदानी भेंटकर छत्तीसगढ़ शाकंभरी सेवा संस्थान की पहल
- गरियाबंदछत्तीसगढ़
- December 23, 2022
- 409
मुडा़गांव(कोरासी) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड़मा में प्रसूति माताओं की हाल जानने पहुंचे गरियाबंद जिले के इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी संरक्षक सदस्य व समाजसेवी मनोज पटेल ने माताओं से भेंट कर नए मेहमान की बधाई दिया सभी नवजात शिशुओं से मुलाकात कर मच्छरदानी देकर नवजात बच्चों के लिए भगवान से स्वस्थ रहने प्रार्थना किया गर्भवती महिलाएं भारती ध्रुव द्वारतरा,निर्मला ध्रुव द्वारतरा,दुर्गा ध्रुव मोहराडीह,जिसमें प्रमुख रुप से ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी डां.भावेश पटेल,डां.महावीर प्रसाद बरगाह,शिवदयाल ध्रुव,द्रोपती साहू सिस्टर,सुष्मिता सिस्टर,दुर्गश्वरी साहू,हुमेश मनेद्र साहू,मोंगरा,भागचंद बंजारे,चन्द्रहास गोविन्द साहू,समाजसेवी रेखराम ध्रव,पुनितराम ठाकुर उपस्थित थे।