- गरियाबंद
- No Comment
Gariaband News : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासीन में मनाया गया आनंद मेला (स्नेह सम्मेलन)

Gariaband News : आज विकासखंड फिंगेश्वर में ग्राम पंचायत बासीन के शास. उच्च. माध्य. विद्यालय परिवार में छात्र संघ व शाला प्रबंधन समिति के नेतृत्व में छात्र छात्राओं द्वारा एक दिवसीय वार्षिक आनंद मेले (स्नेह सम्मेलन) के रूप में आयोजन रखा गया था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में सम्मानिय श्री पवन यदु जी (चुना फर्शी पत्थर वरिष्ठ ठेकेदार बरभांठा बासीन) अध्यक्षता श्री डी के सेवई सर जी(प्राचार्य) एवम् विशिष्ट अतिथि शाला प्रबंधन विकास समिति अध्यक्ष रेवा ओगरे छबि साहू जी समाजिक कार्यकर्ता/विधायक प्रतिनिधि पालक समिति के अध्यक्ष एवन दास पुर्रे एस एम सी अध्यक्ष श्रीमती बीना साहू, समिति के सदस्य सर्व देवनाथ साहू, योगेश यादव, तुलश रात्रे ,संतोष अग्रवाल, नारद साहू श्रीमती संगीता टंडन, अन्नपूर्णा पटेल ,पुष्पेंद्र साहनी, दिनेश कुमार साहू, नकुल साहू संस्था के व्याख्याता सर्व पी के साहू, पी आर, बाघमार,कोशलेश साहू, गौतम पटेल, पी के यादव, सी एम बंजारे, एस के ध्रुव, आर एन निर्मल पीटीआई, एस सी साहू प्रधान पाठक, एस पटेल , यू के यादव ,आर यादव सुमन सिन्हा शिक्षक, एन के वर्मा , बी कुंजे लिपिक सहित ग्राम के बहुत से गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के वरिष्ठ व्याख्यात के एल मिश्रा जी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुवात उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर हुई। विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अथिति एवम् वरिष्ठ जनों का बेच गुलाल, पुष्पमाला से स्वागत किए गए।
तत्पचात सभी ने छात्र छात्राओं द्वारा निर्मित स्वादिष्ट, पकवान व्यंजनों का लुफ्त उठाया। व जमकर सराहनीय प्रशंसा की।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को छात्र जीवन से ही व्यवसायिक प्रशिक्षण कराने व वर्तमान में धन संचय कर एक सफल जीवन स्थापित कराना रहा।