जन चौपाल : 84 लोगों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये
- गरियाबंदछत्तीसगढ़
- December 13, 2022
- 545
गरियाबंद / जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को आयोजित जनचौपाल में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये 84 लोगों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर श्री टी.आर. देवांगन ने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने मौके पर ही आवेदकों की समस्या संबंधी आवेदन को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण हेतु आवेदन सौंपे। साथ ही आवेदकों को उनकी समस्या का शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया। जनचौपाल में ग्राम फिंगेश्वर की श्रीमती बसमतिया बाई ने जमीन का पट्टा प्रदान करने, ग्राम दुल्ला के विमल सिंह ने ऋण पुस्तिका बनाने, ग्राम पण्डरीपानी के जहुरराम साहू जमीन का पट्टा दिलाने, ग्राम बाड़ीगांव के पुरन सोना ने कब्जा जमीन वापस दिलाने, राजिम के जीवन धीवर ने वृद्धा पेंशन के लिए, ग्राम रजनकटा के नीलमणी यादव ने पंच द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने के कारण पंच से हटाने, ग्राम गोपालपुर के ईश्वर नेताम ने सुरक्षा उपकरण योजना से औजार या राशि दिलाने, ग्राम डुमरबाहरा के प्रहलाद और भगवंतीन ने विद्युत लाईन लगवाने, ग्राम पिपलखुटा के समस्त ग्रामवासी ने पिपलखुटा को ग्राम पंचायत बनाने और देवगांव(चरभट्ठी) नाला में पुलिया निर्माण के स्वीकृति आदि जैसे विभिन्न आवेदन प्रस्तुत किये। जनचौपाल में समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।