खेल – सब जूनियर कबड्डी टीम का चयन
- गरियाबंदछत्तीसगढ़
- December 7, 2022
- 383
मुडा़गांव (कोरासी) 22 वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय चैंपियन शीप कबड्डी प्रतियोगिता हेतु गरियाबंद जिला कबड्डी संघ द्वारा सब जूनियर कबड्डी टीम का चयन 11-12 2022 दिन रविवार समय 10:00 स्थान मुडा़गांव प्राथमिक शाला परिसर मैदान विकास खण्ड छुरा में रखा गया है।ध्यान रहे खिलाड़ी की उम्र 31,12,2022 की स्थिति में16 वर्ष से अधिक ना हो व वजन 55 किलोग्राम से अधिक ना हो खिलाड़ी अपने साथ पासपोर्ट साईज की दो फोटो आधार कार्ड की छायाप्रति आठवीं की अंकसूची की मूल व छायाप्रति साथ के अपनी उपस्थिति देंगे अधिक जानकारी के लिये गरियाबंद जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष श्री नरेंद्र राव चौहान मोबाइल नंबर 812029 8970,नरेंद्र पटेल मोबाइल नंबर 9685796136,संरक्षक टंकेश्वर मरकाम,गिरवर निषाद,भूपेन्द्र नागेश,देवभोग से संपर्क कर सकते है।उक्त चयन प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी को दिनांक 16,12,2022 से 18,12,2022, तक 22वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय कबड्डी चयन प्रतियोगिता हेतु बलौदाबाजार में गरियाबंद जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।