
गरियाबंद : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई सरस्वती साइकिल योजना के तहत आज शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय बिंद्रा नवागढ़ एस. एम. डी. सी. के सदस्यों द्वारा छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया । जहां छात्राओं ने साइकिल पाकर खुशी जाहिर की इस दौरान सरपंच लक्ष्मी ध्रुव द्वारा कहां गया की बालिका शिक्षा को विशेष प्रोत्साहन दान करते हुए आने जाने में असुविधा ना हो इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार ने सरस्वती साइकिल योजना के तहत सभी बच्चों को साईकिल वितरण का प्रदान किया गया है साइकल पाकर बच्चों में बहुत उत्साह देखा गया बच्चों को प्रतिदिन स्कूल जाने के लिए उत्साहित किया गया उपसरपंच रीना सिन्हा ने भी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए पढ़ाई के प्रति रुचि जागृत एवं प्रतिदिन स्कूल आने के लिए कहा गया इस साईकिल वितरण कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक गण नवागढ़ के ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।