राजिम भक्तिन माता समिति,साहू समाज के प्रचार मंन्त्री बने खेलावन साहू

राजिम भक्तिन माता समिति,साहू समाज के प्रचार मंन्त्री बने खेलावन साहू

राजिम/साहू समाज ,राजिम भक्तिन माता समिति के प्रचार मंन्त्री का मनोनयनन कर दिया गया है ।यह नियुक्ति समिति के अध्यक्ष श्री लाला साहू एवं समाजिक वरिष्ठ जनों के अनुशंसा पर की गई है ।फिंगेश्वर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पतोरा निवासी श्री खिलावन राम साहू को यह जिम्मेदारी दी गई है। नियुक्ति पत्र में कहा गया है कि श्री साहू के समाज के प्रति समर्पण, प्रतिबद्धता सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने व उनकी जागरूकता को देखते हुए यह जिम्मेदारी दी गई है। आशा व्यक्त की गई है कि खेलावन साहू राजिम भक्तिन माता समिति के कार्यों को विस्तार देंगे एवं दी गई जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करेंगे। इस नियुक्ति से अंचल के रामजी साहू, विष्णु राम साहू, उदय राम साहू, रामरतन साहू ,प्रकाश साहू ,गुंजन साहू, कुंज बिहारी साहू ,चंदरराम साहू, रामू राम साहू ,आनंद राम साहू जीवराखान साहू ,प्रेम लाल साहू, नारायण साहू ,नेहरू राम साहू एवं समाज के प्रबुद्ध जनों ने हर्ष व्यक्त किया है। श्री खिलावन साहू पूर्व में भी साहू समाज बेलर परीक्षेत्र में सह सचिव के रूप में जिम्मेदारी निभा चुके हैं। वर्तमान में वे कर्मचारी प्रकोष्ठ साहू समाज बेलर क्षेत्र के सदस्य भी हैं तथा वे जिला कार्यालय गरियाबंद में नगर सैनिक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।

Related post

ग्राम हीराबतर में आज श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन का तीसरा दिन

ग्राम हीराबतर में आज श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का…

गरियाबंद – छुरा विकास खंड के ग्राम हीराबतर में नौ दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसमें…
मां लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल हुए लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा ने क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना

मां लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल हुए लोकेन्द्र सिंह…

गरियाबंद – बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महुलकोट एवं करचिया में आयोजित माँ महालक्ष्मी पूजा कार्यक्रम में अखिल भारतीय गोड़वाना गोड़…
नरेंद्र देवांगन जिला अधिवक्ता संघ का  पुनः अध्यक्ष बने

नरेंद्र देवांगन जिला अधिवक्ता संघ का पुनः अध्यक्ष बने

गरियाबंद । गरियाबंद जिला अधिवक्ता संघ में नरेन्द्र देवांगन अधिवक्ता को पुनः सर्व सम्मति से अधिवक्ता संघ का अध्यक्ष चुना गया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *