भाई बहन के अटूट स्नेह का पर्व भाई दूज धूमधाम से मनाया गया

भाई बहन के अटूट स्नेह का पर्व भाई दूज धूमधाम से मनाया गया

Listen to this article

मुडा़गांव (कोरासी) कार्तिक शुक्ल पक्ष के दूज तिथि को मनाया जाने वाला भाई बहन के स्नेह का पर्व भाई दूज हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर लंबी उम्र की कामना कि भाई बहन के प्यार का प्रत्येक भाई दूज का पर्व गुरुवार को उत्साह के साथ मनाया गया इसी दौरान भाइयों को माथे पर टीका से सजे दिखाई दिये दिन भर हलचल और त्यौहार का माहौल देखने को मिली बहनों ने अपने भाइयों को आरती उतारकर टीका लगाते हुए भाइयों को सलामती दीर्घाय की कामना की बहन भाई के प्रेम को दर्शाता भाई दूज में बहनों ने अपने भाइयों को उपहार भेंट की।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *