
बिजाभाटा में नया ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों में हर्ष
- गरियाबंदछत्तीसगढ़
- October 26, 2022
- 615
दर्रीपारा । को दिपावली के शुभ अवसर पर,,यशवंत कुमार यादव के अथक प्रयास से नया ट्रांसफार्मर लगाया गया । ग्राम पंचायत- घटौद के आश्रित ग्राम -कामेपुर के -( बिजाभाटा ) मे विगत कई सालो से पोल, केबल तार,लग गया था लेकिन ट्रांसफार्मर नही लगा था। ग्रामीणो ने बताया कि कई वर्षो से नही लगा है,और बिजली बिल भी आ रहा था,जिसकी सुचना विभाग को भी ग्रामीणो द्रारा अवगत कराये थे लेकिन नही लग रहा था उसकी जानकारी ,पूर्व युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष एव,, वर्तमान मे वैधराज संघ जिला सचिव एवं युवा कांग्रेस बिद्रानवागढ विधानसभा महासचिव- यशवंत कुमार यादव को ग्रामीणो द्वारा अवगत कराया गया,उसके बाद यशवंत कुमार यादव ने विभाग को अवगत कराया जिसके बाद आनन फानन मे विभाग द्वारा एक- सप्ताह के अंतर्गत- नया ट्रांसफार्मर लगाया गया जिससे सभी ग्रामीणो मे खुशी कि लहर है,जिसमे आज- प्रमुख रूप से- पुर्व युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष, एव वैैध राज संघ जिला सचिव , एंव युवा कांग्रेस बिद्रानवागढ विधान सभा महासचिव- यशवंत कुमार यादव,युवा कांग्रेस जिला सचिव सुमंत नागेश,,ब्लाक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष -बिसाहु सिन्हा,युवा ग्राम अध्यक्ष +पंच मोहदा -नूतन मरकाम, युवा कांग्रेस ग्राम अध्यक्ष घटौद चंदन नागेश,राजीव गांधी युवा मितान क्लब कोषाध्यक्ष – कैलाश यादव, ग्राम के ग्रामीणो – मखरम सिह,लेखराम,खामसिह,भगचंद,गुमान,डोमार,चैतीबाई,लीला बाई,उर्मीला,बाई,मुकेश्वरी बाई,सोनबती,चमेली इत्यादी ग्रामीण उपस्थित थे,सभी ग्रामीणों द्रारा युवा कांग्रेस ग्रुप का आभार व्यक्त किया और – यशवंत कुमार यादव ने विधुत विभाग का आभार व्यक्त किया है।