मुख्यमंत्री ने गरियाबंद के किसान विजय पटेल से की  चर्चा  किसान विजय पटेल ने  किसान न्याय योजना के लिए दिया धन्यवाद

मुख्यमंत्री ने गरियाबंद के किसान विजय पटेल से की चर्चा किसान विजय पटेल ने किसान न्याय योजना के लिए दिया धन्यवाद

Listen to this article

गरियाबंद 17 अक्टूबर 2022 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंर्तगत जिले के पंजीकृत 78 हजार 79 किसानों को 57 करोड़ 15 लाख रुपये राशि का अन्तरण किया गया। गोधन न्याय योजना अंतर्गत 231353 क्विंटल गोबर क्रय का 4 करोड़ 51 लाख रुपये अन्तरण किया गया।


इस अवसर पर भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना राशि अंतरण, न्यूतम समर्थन मूल्य पर मूंग,उडद एवं अरहर क्रय की अभिनव पहल , नवीन तहसील एवं नामांतरण सरलीकरण पोर्टल का शुभारंभ भी किया गया ।

जिला अंतर्गत नवीन तहसील अमलीपदर के ग्राम चिखली के किसान विजय पटेल ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मुझे 66 हजार रुपये का आय केवल उडद फसल से हुई है। उन्होंने कहा कि 10 एकड़ में उन्होंने उडद की फसल लगाया था जिससे 66 हजार रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। मुख्यमंत्री को उन्होंने बताया कि वे वर्मी खाद का भी उपयोग कर रहे हैं और फसल लहलहा रही है। उन्होंने कहा कि वे रासायनिक खाद का इस्तेमाल नही करते । आगामी पांच साल में रासायनिक खाद की आवश्यकता नही होगी। इसके पूर्व उन्हें राजीव गांधी किसान न्याय योजना से 1 लाख 23 हजार रुपये का लाभांश मिला है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर, उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम, श्री भावसिंह साहू, श्री ओम राठौर, कलेक्टर प्रभात मलिक, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, किसान साथी एवं हितग्राही मौजूद थे।।।

Related post

ग्राम हीराबतर में आज श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन का तीसरा दिन

ग्राम हीराबतर में आज श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का…

Listen to this article गरियाबंद – छुरा विकास खंड के ग्राम हीराबतर में नौ दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन…
मां लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल हुए लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा ने क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना

मां लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल हुए लोकेन्द्र सिंह…

Listen to this article गरियाबंद – बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महुलकोट एवं करचिया में आयोजित माँ महालक्ष्मी पूजा कार्यक्रम में…
नरेंद्र देवांगन जिला अधिवक्ता संघ का  पुनः अध्यक्ष बने

नरेंद्र देवांगन जिला अधिवक्ता संघ का पुनः अध्यक्ष बने

Listen to this article गरियाबंद । गरियाबंद जिला अधिवक्ता संघ में नरेन्द्र देवांगन अधिवक्ता को पुनः सर्व सम्मति से अधिवक्ता संघ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *