जय मां जतमईगढ़ धाम  संचालन एवं प्रबंधन हेतु कलेक्टर को ज्ञापन

जय मां जतमईगढ़ धाम संचालन एवं प्रबंधन हेतु कलेक्टर को ज्ञापन

गरियाबंद : दिनांक 11/10/2022 को मां जतमई मंदिर परिसर में सर्व आदिवासी समाज के प्रमुखों , आस पास के ग्राम पंचायत के सरपंच ,एवं ग्रामीण की बैठक मां जतमई धाम परिसर में रखी गयी । जिसमें प्रमुख रूप से यह मुद्दा सामने आया कि जय मां जतमई गढ़ धाम ग्राम पंचायत गायडबरी विकासखंड छुरा जिला गरियाबंद छ.ग. में पूर्व पंजीकृत समिति मां जतमई सेवा समिति तथा अपंजीकृत समिति जय मां जतमई ग्रामसभा संचालन समिति के मध्य आये दिन विवाद होता रहता है। सर्व आदिवासी समाज जिला गरियाबंद का जतमई गढ़ धाम में आरंभ से महत्वपूर्ण सहयोग रहा है, और समाज की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। कितु विवाद के निपटारे के लिए बैठक में उपस्थित समाज प्रमुखों, सरपंचो, वरिष्ठजनों व नागरिकों के द्वारा यह मांग की गई कि इन दोनों समितियों द्वारा वित्तीय अनियमितता की गई है। इनके द्वारा ग्राम पंचायत गायडबरी एवं आसपास के गावों में कोई विकास कार्य नही किया गया है। इनके द्वारा की गई वित्तीय अनियमितताओं जांच की जावे, एवं दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। जतमईगढ़ धाम /मंदिर के संचालन एवं प्रबंधन के लिए पब्लिक ट्रस्ट बनाया जाना उचित होगा। जिसमें ग्रामसभा गायडबरी द्वारा मनोनीत सदस्य , आसपास के पांच ग्राम पंचायतों के सरपंच, निर्वाचित जनप्रतिनिधि जैसे विधायक महोदय , जनपद सदस्य , जिला पंचायत सदस्य एवं शासकीय सदस्य से मिलकर बनाया जाए। मंदिर में दान से प्राप्त राशि, दुकानों , पार्किंग व अन्य स्त्रोतों से प्राप्त राशि का व्यय मंदिर के विकास , सुरक्षा , मानदेय , संचालन एवं प्रबंधन के अलावा शेेष बची राशि का व्यय ग्राम पंचायत गायडबरी एवं आसपास के पांच ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य व शिक्षा में किया जाए। मंदिर में दान से प्राप्त राशि, दुकानों , पार्किंग व अन्य स्त्रोतों से प्राप्त राषि के व्यय का लेखा जोखा प्रत्येक 6 माह ग्राम सभा के समक्ष सामाजिक आकेक्षण हेतु रखा जाए। बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष भरत सिंह दीवान ,सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष व जनपद सदस्य श्री नीलकंठ सिंह ठाकुर ,श्री पन्नालाल ध्रुव प्रमुख सलाहकार, सरपंच संघ ब्लाक अध्यक्ष लेखराज धु्रवा, सर्व आदिवासी समाज के ब्लाक अध्यक्ष कौशल सिंह ठाकुर, ध्रुव समाज छुरा राज अध्यक्ष शिवदर्शन सिंह धु्रव, जिला अध्यक्ष पूरन ठाकुर, ग्राम पंचायत सरपंच मड़ेली गजेन्द्र ठाकुर ,सरपंच पीपरछेडी़ बिसहत ध्रुव, पूर्व सरपंच दूजलाल ध्रुव उपस्थित थे। उक्त संबंध में 12/10/2022 को संयुक्त जिला कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर श्री प्रभात मलिक को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अमित काम्बले भी मौजूद थे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *