राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता में संजय नेताम ने की शिरकत
- गरियाबंदछत्तीसगढ़
- October 11, 2022
- 732
दर्रीपारा । शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर रविवार को नव युवक – युवती जनजागृति समिति एवं समस्त ग्रामवासियों सहयोग से ग्राम अंदोरा में राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम,अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि कोसमी द मनोहर मरकाम,विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत सदस्य व सभापति खिलेश्वरी आयाम,सरपंच ग्राम पंचायत कोसमी द डमेश्वरी मरकाम,सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ध्रुव,गज्जू कपिल,युवा कांग्रेस ग्रामीण ब्लाँक अध्यक्ष बिन्द्रानवागढ़ गोपाल कुमार नेताम,अभिमन्यु ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत मरोदा थे। सर्व प्रथम मुख्य अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित ,अगरबत्ती व गुलाल चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही अतिथियों का पुष्प गुच्छ व गमछा देकर व छोटे – छोटे बालिकाओं ने स्वागत गीत से स्वागत किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि संजय नेताम ने शरद पूर्णिमा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल में इस प्रकार के कार्यक्रम का होना बड़ी खुशी एवं सौभाग्य की बात है। कितना बढ़िया प्लेटफार्म दिए है। इस कार्यक्रम के आयोजन कर्ता नव युवक -युवती जनजागृति अमिति के सभी सदस्य धन्यवाद के पात्र हैं,जो डांस करने वाले है उन प्रतिभावानों के यह मंच बहुत ही अच्छा है, ग्रामीण अंचल में इस प्रकार के कार्यक्रम करने से जो प्रतिभावान है उन लोगों के लिए अपने प्रतिभा दिखने लिए बहुत ही बढ़िया माध्यम है।क्योंकि इस मंच के माध्यम से अपने कला को दिखते हैं। इस मंच माध्यम से आने वाले दिनों में राज्य स्तरीय या अन्य स्किम हो ,जा कर दिखा सके।आज यह कार्यक्रम हमारे क्षेत्र में हो रहा है,अन्य कलाकार को हम टीवी में टकटकी लगाकर देखते है।उसी प्रकार ग्रामीण अंचल के कलाकार को टकटकी लगाकर हम टीवी में देखें ।उन्होनें कहा की अभी बड़ी समस्या सती नदी टूटे पुल की है लेकिन निश्चित मानिये की आने इसी समय तक चलने लायक बन जायेगा। युवक एवं युवती को सांस्कृतिक विभाग से 10 , 10 हजार रुपये दिलाने की घोषणा की । जनपद सदस्य खिलेश्वरी आयाम ने भी सभा को संबोधित किया। इस राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता में सामूहिक नृत्य में प्रथम जय हनुमान डांस ग्रुप बागबाहरा महासमुंद,द्वितीय जय माँ शीतला डांस ग्रुप सरई भदर धमतरी,तृतीय बिंदास डांस ग्रुप मोहदा,चतुर्थ जय माँ शीतला डांस ग्रुप रावनडिग्गी गरियाबंद,एकल एवं युगल नृत्य में प्रथम आकाश ध्रुव बेहराबूढ़ा गरियाबंद,द्वितीय विष्णु डांस ग्रुप चिपरी,तृतीय पिले राम भिरालाट, चतुर्थ शिवम डांस ग्रुप गरियाबंद रहा। इस मौके पर प्रमुख रूप से तिजू राम नेताम,सुमर सिंग मरकाम,सुंदर लाल मरकाम,गोरेलाल मोंगरे,नरेश मंडावी आनन्द कुमार छेदैय्या, राजू ठाकुर ,प्रेमलाल मरकाम,हरि ध्रुव,सोहन लाल मंडावी,राजेन्द्र मंडावी,बृजलाल मरकाम,इंदल सिंग मरकाम,मनोहर मरकाम,नीलाम्बर मरकाम,लोकनाथ मरकाम,लखन मरकाम,विष्णु मरकाम,ललित मरकाम,सचिन मरकाम सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।