आदिवासी समाज 14 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट का करेगा घेराव

आदिवासी समाज 14 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट का करेगा घेराव

Listen to this article

गरियाबंद। अखिल भारतीय आदिवासी  विकास परिषद जिला गरियाबंद के तत्वाधान में आदिवासी विकास परिषद भवन गरियाबंद मजरकट्टा जिला स्तरीय बैठक रखा गया गरियाबंद जिले में अनुसूचित क्षेत्र गरियाबंद ,छुरा ,मैनपुर मे ग्राम सभा का निर्णय का जिला प्रशासन द्वारा उल्लंघन किया गया जा रहा है हाल ही में जतमई ग्राम सभा समिति द्वारा यहां निर्णय लिया गया की जतमई गढ़ का संचालक जतमई ग्राम सभा समिति संचालित करेगा लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस प्रस्ताव का उल्लंघन करते हुए जतमई गढ़ को अपने कब्जे में लेकर चला रही है जो ग्राम सभा का उल्लंघन है ,छत्तीसगढ़ में आदिवासी के आरक्षण 32% हद से काटकर 20 % कर दिया गया है जिसका विरोध एवं गरियाबंद जनपद सीईओ करून कुमार डहरिया द्वारा ग्राम पंचायत कोकड़ी के महिला सरपंच के साथ अभद्र व्यवहार ग्राम पंचायत डोगरी गांव के ग्राम सभा के आपत्ति के बाद भी नगर पालिका परिषद द्वारा मटन मार्केट बनाया गया एवं दुकान आवंटित कर मार्केट शुरू भी कर दिया गया है जो कि ग्रामसभा एवं सरपंच का अधिकार का हनन है इन मुद्दों को लेकर 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक पूरे जिला के प्रत्येक गांव में छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन का पुतला दहन एवं  14 अक्टूबर को जिला कार्यालय का घेराव का निर्णय लिया गया उक्त बैठक मेंलोकेश्वरी नेताम , उमेदि कोर्राम ,अगहन सिंह ठाकुर, नरेंद्र कुमार ध्रुव, महेंद्र नेताम, मनीष ध्रुव ,यशवंत मरई ,गजेंद्र पुजारी ,हेमलाल ध्रुव ,पुनीत गोंड,दिनेश्वरी ध्रुव ,चंद्रिका ध्रुव, दुलारी ध्रुव, शैलेंन्द्रीकुंजाम ,गौतम कुमार ध्रुव ,जितेंद्र नेताम ,धर्मेंद्र, गुलशन देव ,नरेंद्र कुमार ,,परम ध्रुव, खिलेश मरई, धर्मेंद्र ध्रुव ,लयन ध्रुव ,आनंदराम ध्रुव, राम कीर्तन ध्रुव, निलेश ध्रुव ,हेमलाल ध्रुव, धनीराम ,कोमल मंडावी, भोजराम ध्रुव,कामता ध्रुव, कुशल राम ध्रुव, उमेंद्र मंडावी, पन्नू नेताम, भूपेंद्र नेताम ,ललित मरकाम ,विवेकानंद कुंजाम, जागेश्वर मंडावी, हेम नारायण सिंह ध्रुव, मोहन ध्रुव,विष्णु नेताम सहित आदिवासी प्रमुख उपस्थित थे।

Related post

ग्राम हीराबतर में आज श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन का तीसरा दिन

ग्राम हीराबतर में आज श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का…

Listen to this article गरियाबंद – छुरा विकास खंड के ग्राम हीराबतर में नौ दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन…
मां लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल हुए लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा ने क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना

मां लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल हुए लोकेन्द्र सिंह…

Listen to this article गरियाबंद – बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महुलकोट एवं करचिया में आयोजित माँ महालक्ष्मी पूजा कार्यक्रम में…
नरेंद्र देवांगन जिला अधिवक्ता संघ का  पुनः अध्यक्ष बने

नरेंद्र देवांगन जिला अधिवक्ता संघ का पुनः अध्यक्ष बने

Listen to this article गरियाबंद । गरियाबंद जिला अधिवक्ता संघ में नरेन्द्र देवांगन अधिवक्ता को पुनः सर्व सम्मति से अधिवक्ता संघ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *