कलेक्टर ने की समय-सीमा और जनचौपाल के लंबित प्रकरणों की समीक्षा लंबित प्रकरण शीघ्र निराकरण के दिये निर्देश
- गरियाबंदछत्तीसगढ़
- September 27, 2022
- 518
कलेक्टर ने की समय-सीमा और जनचौपाल के लंबित प्रकरणों की समीक्षा
लंबित प्रकरण शीघ्र निराकरण के दिये निर्देश
गरियाबंद / कलेक्टर प्रभात मलिक ने आज अधिकारियों की बैठक में समय-सीमा और जनचौपाल के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने लंबित प्रकरण शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर कॉन्फ्रेरेंस की एजेण्डावार विभागीय जानकारियों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर मलिक ने जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों के विभागवार निराकरण पर संतोष व्यक्त करते हुए शेष लंबित प्रकरणों को भी शीघ्र निराकृत कर लेने अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी प्रकार जन शिकायत और समय-सीमा प्रकरणों को भी समयावधि में निराकृत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कलेक्टर कॉन्फ्रेरेंस की विभागीय एजेण्डावार चर्चा करते हुए जिले के सभी नगरीय निकायों में अवैध भवन निर्माण पर निकाय द्वारा संबंधित को नोटिस की जानकारी उपलब्ध कराने सभी सीएमओ को निर्देशित किया। जिले के सभी सक्रिय गौठनों में पेयजल व्यवस्था हेतु बोर, फेंसिंग एवं चारागाह की व्यवस्था के साथ गौठानों में प्रत्येक माह 20 क्विंटल तक की गोबर खरीदी सुनिश्चित कराने तथा आदिवासी विकास विभाग के माध्यम से स्वीकृत निर्माण कार्यो में प्रगति लाने सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया। कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त जिला स्तर के सभी नोडल अधिकारियों को संबंधित ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर मूलभूत आवश्यक जानकारियां निर्धारित पत्रक में उपलब्ध कराने कहा। उन्होंने सभी जनपद सीईओ और सभी एसडीएम से कहा कि वे आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाए तथा गांव के सभी 18 वर्ष आयु के लोगों का आय व निवास प्रमाण पत्र बनाना भी सुनिश्चित करे। इसी प्रकार आंगनबाड़ी के बच्चों का भी जाति प्रमाण पत्र बनाई जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे हितग्राही जो आयुष्मान कार्ड तथा श्रम कार्ड के अभाव में शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित है, उन्हें लाभान्वित करने इन हितग्राहियों का आयुष्मान और श्रम कार्ड भी बनाई जाए। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने श्रम पदाधिकारी को पंचायतवार संगठित एवं असंगठित मजदूरों की सूची उपलब्ध कराने तथा कृषि, पशुपालन एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को विभाग द्वारा संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, एसडीएम गरियाबंद श्री विश्वदीप यादव, एसडीएम मैनपुर श्री हितेश पिस्दा, एसडीएम राजिम सुश्री पूजा बंसल, एसडीएम देवभोग सुश्री अर्पिता पाठक, डिप्टी कलेक्टर श्री टी.आर देवांगन व सुश्री चांदनी कंवर सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।