शासकीय योजनाओ का हो सही क्रियान्वयन, सरकार की सभी योजनाएं जनहितैषी,,,,,,, नरेन्द्र देवांगन

शासकीय योजनाओ का हो सही क्रियान्वयन, सरकार की सभी योजनाएं जनहितैषी,,,,,,, नरेन्द्र देवांगन

Listen to this article

जिला पंचायत गरियाबंद के सामान्य सभा की बैठक गहमा गहमी के बीच सम्पन्न हुई। जिला पचायत के सदस्यो ने पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन के पश्चात् जिला पंचायत के सदस्यो की बात को अधिकारियों के द्वारा ध्यान नही दिये जाने पर आपत्ति दर्ज कराते हूए वनविभाग, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क और अन्य विषयो पर आरोप प्रत्यारोप होते रहे।

इसी बीच जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने राजीव युवा मितान क्लब के गठन को लेकर आपत्ति दर्ज करायी की इसका कांग्रेसीकरण हो रहा इस पर राजिम विधायक अमितेष शुक्ल के प्रतिनिधि नरेन्द्र देवांगन ने आपत्ति दर्ज कराते हुए इस कथन को विरोध कर खंडन किया और कहा कि यह योजना शासकीय है और पंचायते इनकी सूची बना रही और इस योजना का कांग्रेसीकरण करने का आरोप सर्वथा निराधार है। इसी मुददे पर रोहित साहू ओर नरेन्द्र देवांगन के बीच गहमागहमी को देखते हुए अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने हस्तक्षेप कर स्पष्ट किया की ऐसा कहना गलत है और अगर कही आपको ऐसा लगता है तो उसे बतावे इसकी जांच करा दी जावेगीl विधायक प्रतिनिधि नरेन्द्र देवांगन ने इसका घोर विरोध करते हुए बैठक में कांगेस भाजपा की बात करना उचित नही होगा।

बैठक के मध्य जिला पंचायत सदस्य मधुबाला रात्रे ने अनेक ग्रामों मे नल जल योजना पर हो रहे कार्य को गुणवत्ताहीन बताते हुए जांच की मांग की लेकिन विभागीय अधिकारियो ने उनकी बाते अनसुनी कर दी तब विधायक प्रतिनिधि नरेन्द्र देवांगन ने इस पर हस्तक्षेप करते हुए जिला पंचायत के सी.ई.ओ एव अध्यक्ष स्मृति ठाकुर को इसकी जांच कराने बाबत् ये बात रखी। साथ ही पी.एच.ई के अधिकारियो को निर्देंषित किया की शिकायत की जांच करने मे क्या अड़चन है अगर शिकायत सही पायी जाती है और कार्य स्तर हीन होने पर इसके लिए विभागीय अधिकारी भी दोषी पाये जावेंगे क्योकि पीएचई के अधिकारियो के मानिटरिंग मे यह कार्य हो रहा अगर गुणवत्ताहीन कार्य पाये गये तो ठेकेदार के साथ ही विभागीय अधिकारी भी इसके लिए दोषी होगेँ । सरकार करोड़ो रूपय खर्च कर रही है जिसका सही परिणाम आना जरूरी है ठेकेदारो के कार्य गुणवत्ताहीन न हो और विभाग के द्वारा समय समय पर मॉनिटरिंग होती रहे।

देवभोग क्षेत्र के विद्युत लाईन के सबंध मे जिला पचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने इसे गंभीरता पूर्वक ध्यान देकर करने एवं क्षेत्र के अनेक समस्याओ के सबंध मे ध्यानाकर्षण कराया। सामान्य सभा की इस बैठक मे जिला पंचायत के सी.ई.ओ रोक्तिमा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ,राजिम विधायक अमितेष शुक्ल के प्रतिनिधि के रूप मे अधिवक्ता नरेन्द्र देवांगन सांसद प्रतिनिधि टीकम साहू और सभी विभाग के प्रमुख अधिकारी बैठक मे उपस्थित रहे । वनविभाग की ओर से डी एफ ओ की अनुपस्थिति मे एस.डी.ओ मनोज चंद्राकर बैठक मे उपस्थित हुए।

Related post

ग्राम हीराबतर में आज श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन का तीसरा दिन

ग्राम हीराबतर में आज श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का…

Listen to this article गरियाबंद – छुरा विकास खंड के ग्राम हीराबतर में नौ दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन…
मां लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल हुए लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा ने क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना

मां लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल हुए लोकेन्द्र सिंह…

Listen to this article गरियाबंद – बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महुलकोट एवं करचिया में आयोजित माँ महालक्ष्मी पूजा कार्यक्रम में…
नरेंद्र देवांगन जिला अधिवक्ता संघ का  पुनः अध्यक्ष बने

नरेंद्र देवांगन जिला अधिवक्ता संघ का पुनः अध्यक्ष बने

Listen to this article गरियाबंद । गरियाबंद जिला अधिवक्ता संघ में नरेन्द्र देवांगन अधिवक्ता को पुनः सर्व सम्मति से अधिवक्ता संघ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *