नाबालिक बालिका को प्रेम जाल में फंसा कर शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर लगातार करता रहा दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पाण्डुका पुलिस ने चंद घंटो में किया गिरफ्तार
- क्राइमगरियाबंदछत्तीसगढ़
- September 11, 2022
- 814
पाण्डुका : दिनांक 10.09.2022 को नाबालिक पीड़िता अपने परिजन के साथ थाना आकर लिखित आवेदन पेश किया कि आरोपी रजनीश साहू पिता डीहूराम साहू उम्र 27 वर्ष साकिन भेण्डरी थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद (छ. ग.) द्वारा नाबालिक जाते हुये दिनांक
18.04.2022 से अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी करूंगा कहकर घर एवं अन्य स्थानों में लेजाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया है, आवेदन पर से अपराध धारा सदर का पाए जाने पर थाना पाण्डुका में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 112 / 2022 धारा 363, 366, 376 ( 2 )(ढ)
भादवि, 4,6 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । बलात्कार के मामले की गंभीरता को देखते हुये जिला गरियाबंद पुलिस कप्तान श्री जे. आर. ठाकुर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन, गरियाबंद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री पुष्पेन्द्र नायक एवं उप पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा सिन्हा के पर्यवेक्षण में थाना पाण्डुका से टीम गठित कर आरोपी जो भागने के फिराक में थे, उसे घेराबंदी कर चंद घंटो के अंदर पकड़कर कर प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पाण्डुका उप निरीक्षक भूषण चंद्राकर, सउनि श्रवण
विश्वकर्मा, प्रआर० हेमंत यादव, आर० सतीश गिरी, गंगाधर सिन्हा, देवराम मनहर महिला
आरक्षक दुलेश्वरी ध्रुव का कार्य सराहनीय रहा।
आरोपी – रजनीश साहू पिता डीहूराम साहू उम्र 27 वर्ष साकिन भेण्डरी थाना पाण्डुका जिला
गरियाबंद (छ.ग.)