समूह से जुड़कर कविता की आर्थिक स्थिति में आया बदलाव यूनिफॉर्म सिलाई और अगरबत्ती निर्माण से हुई सशक्त

समूह से जुड़कर कविता की आर्थिक स्थिति में आया बदलाव यूनिफॉर्म सिलाई और अगरबत्ती निर्माण से हुई सशक्त

Listen to this article

गरियाबंद 07 सितम्बर 2022/ फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम बेलटुकरी की कविता देवांगन समूह से जुड़कर अपनी एक नई पहचान बना ली है। सामान्य मजदूरी करने वाली कविता आज एक सफल उद्यमी भी बन गई है। पांच सदस्यी परिवार में भरणपोषण और भविष्य के सपने भी पूरा करना चुनौतीपूर्ण कार्य था। जय परमेश्वरी स्वसहायता समूह में जुड़ने से पहले कविता देवांगन गृहणी और मजदूरी का कार्य करती थी। पति के द्वारा सिलाई का कार्य किया जाता था। जो उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए पर्याप्त नहीं था। लेकिन समूह से जुड़कर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने हेतु उन्होंने समूह के माध्यम से ऋण लेकर कुछ आजीविका गतिविधि प्रारंभ करने की सोची। अपने इस सोच को उन्होंने समूह में जुड़कर पूरा किया। कविता द्वारा समूह पुस्तक संचालन एवं सीआरपी सक्रिय महिला के संबंध में प्रशिक्षण लिया गया। जिससे वे हिसाब-किताब के रखरखाव एवं लेन-देन के संबध में जानकारी हासिल की। समूह से जुड़ने के बाद उन्होंने अपने आय और गतिविधियों को बढ़ाने के लिए लोन लेना प्रारंभ किया। उन्होंने सिलाई युनिफार्म के लिए दो बार में 75 हजार रूपये एवं एक बाद अगरबत्ती मशीन व कच्चा माल के लिए डेढ़ लाख रूपये का लोन लिया एवं अपना व्यवसाय प्रारंभ किया। इन गतिविधियों के माध्यम से वे समूह के और नजदीक जाकर सामूहिक गतिविधि और क्रियाकलापों में सक्रिय भूमिका निभाने लगी। उन्होंने कहा कि जब से वे एनआरएलएम अंतर्गत बिहान से जुड़ी हुई है, तब से एनआरएलएम अंतर्गत सरकार की नई नई योजनाओं के बारे में जानकारी मिली। जिससे ग्राम संगठन के माध्यम से पहली बार में 50 हजार रूपये ऋण लेकर यूनिफार्म सिलाई का कार्य प्रारंभ किया। यह कार्य अच्छे से चलने लगा तब बैंक लिकेंज के माध्यम से ऋण लेकर दूसरे दिदियों को भी सिलाई हेतु कपड़ा उपलब्ध कराने ज्यादा मात्रा में कपड़े का टेंडर लिया गया। इसके पश्चात् कोविड-19 की स्थिति में इनकी आजीविका गतिविधि से बहुत प्रभावित हुई और कविता को सिलाई हेतु यूनिफार्म का टेण्डर मिलना कम हो गया। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो गई। तभी कलस्टर के माध्यम से मेडिसनल गाउन सिलने का कार्य दीदी को प्राप्त हुआ। यह कार्य समाप्त होने के बाद समूह के समस्त सदस्यों द्वारा अगरबत्ती निर्माण कर एक नई आजीविका की शुरुआत की जिस हेतु समूह की समस्त दीदियों द्वारा ऋण लेकर अगरबत्ती निर्माण मशीन खरीदा गया। जिससे वर्तमान में इनकी आर्थिक स्थित सुदृढ़ हो गई है। कविता को सिलाई कार्य व अगरबत्ती निर्माण कार्य से प्रतिमाह 9 हजार रूपये की आमदनी प्राप्त हो जाती है। कविता भविष्य में रूई बत्ती और धूपबत्ती का निर्माण कार्य भी आरंभ करना चाहती है व अपनी आर्थिक स्थिति को और आधिक सुदृढ़ करना चाहती है।

Related post

ग्राम हीराबतर में आज श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन का तीसरा दिन

ग्राम हीराबतर में आज श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का…

Listen to this article गरियाबंद – छुरा विकास खंड के ग्राम हीराबतर में नौ दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन…
मां लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल हुए लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा ने क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना

मां लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल हुए लोकेन्द्र सिंह…

Listen to this article गरियाबंद – बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महुलकोट एवं करचिया में आयोजित माँ महालक्ष्मी पूजा कार्यक्रम में…
नरेंद्र देवांगन जिला अधिवक्ता संघ का  पुनः अध्यक्ष बने

नरेंद्र देवांगन जिला अधिवक्ता संघ का पुनः अध्यक्ष बने

Listen to this article गरियाबंद । गरियाबंद जिला अधिवक्ता संघ में नरेन्द्र देवांगन अधिवक्ता को पुनः सर्व सम्मति से अधिवक्ता संघ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *