CG Police Transfer Breaking: साल के अंतिम दिन रायपुर जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए 119 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का एक साथ स्थानांतरण किया गया। एसएसपी रायपुर ने देर रात इस तबादला आदेश को जारी किया, जिससे जिले के पुलिस महकमे में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिले। (CG Police Transfer Breaking)
जारी आदेश के अनुसार तबादला सूची में विभिन्न रैंक के अधिकारी शामिल किए गए हैं, जिनमें 4 थाना प्रभारी (टीआई), 18 उप निरीक्षक (एसआई) और 37 सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसके अलावा अन्य पुलिस कर्मियों को भी नई पदस्थापना दी गई है। इस व्यापक (Police Transfer) फेरबदल के तहत जिले के तीन प्रमुख थानों के प्रभार में भी बदलाव किया गया है। (CG Police Transfer Breaking)
देखें आदेश की कॉपी

Also read – MLA Lakheshwar Baghel: बस्तर में सनसनीखेज घटना… विधायक की पत्नी पर धारदार हथियार से हमला, हाथ और गला काटा






