Mexico Train Derail: मेक्सिको के दक्षिणी राज्य ओक्साका में भीषण रेल हादसा हुआ है। यहां एक यात्री ट्रेन के पटरी से उतर जाने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 98 लोग घायल हो गए। यह हादसा इंटरोशियनिक ट्रेन में हुआ, जो मेक्सिको की प्रशांत महासागर तट (सलीना क्रूज) से खाड़ी तट (कोट्जाकोआल्कोस) को जोड़ने वाली लाइन पर चल रही थी। ट्रेन में 241 यात्री और 9 क्रू मेंबर समेत कुल 250 लोग सवार थे। (Mexico Train Derail)

पटरी से उतरा इंजन
अधिकारियों के अनुसार यह हादसा निजांडा शहर के पास एक तेज मोड़ पर हुआ, जहां ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया और कुछ कोच एक गहरी खाई (ravine) की ओर झुक गए या आंशिक रूप से गिर गए। कुछ डिब्बे पलट गए। रेलवे का संचालन देखने वाली मेक्सिकन नेवी ने बताया कि दुर्घटना के बाद तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया। सेना के जवान, सिविल प्रोटेक्शन टीम और मेडिकल यूनिट्स मौके पर पहुंचीं। घायलों में से 36 को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें 5 की हालत गंभीर है। (Mexico Train Derail)
Also read – MP Tokhan Sahu Accident: केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू बाल-बाल बचे, वाहन की हालत देख रह जाएंगे हैरान
🚨 Horrific scenes from Mexico: a train derailed
Media report 13 dead and 98 injured.
The train, traveling between the Gulf of Mexico and the Pacific Ocean, was carrying 241 passengers and nine crew members.
According to officials, the derailment happened as the train was… pic.twitter.com/1JTKPjlCHR
— NEXTA (@nexta_tv) December 29, 2025
मेक्सिको की राष्ट्रपति ने जाहिर किया दुख
मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबॉम ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक दुखद हादसा है और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी। ओक्साका के गवर्नर सलोमोन जारा क्रूज ने भी शोक संदेश जारी किया। मेक्सिको के अटॉर्नी जनरल कार्यालय ने हादसे की जांच शुरू कर दी है, जिसमें स्पीड, ब्रेक फेलियर, ट्रैक की स्थिति आदि की जांच होगी। कुछ यात्रियों ने बताया कि ट्रेन तेज गति से आ रही थी और ब्रेक फेल होने की आशंका है। यह ट्रेन इंटरोशियनिक कॉरिडोर ऑफ द इस्तमस ऑफ तेहुआंतेपेक प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसे पूर्व राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर ने शुरू किया था। (Mexico Train Derail)

Mexico Train Derail: मेक्सिको में दर्दनाक ट्रेन हादसा… पटरी से उतरी रेलगाड़ी, 13 की मौत, 98 यात्री घायल
Also read – Breaking news : रोड किनारे मिली युवक की लाश, सिर बुरी कुचला_ ईलाके में फैली सनसनी
भयावह हैं दुर्घटना स्थल की तस्वीरें
जहां हादसा हुआ है, यह रेल लाइन माल और यात्री परिवहन के लिए महत्वपूर्ण है और दक्षिणी मेक्सिको के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है। पहले भी इस लाइन पर छोटे हादसे हो चुके हैं, लेकिन इतनी मौतें पहली बार हुई हैं। दुर्घटना स्थल की तस्वीरें भयावह हैं, जहां डिरेल कोच एक-दूसरे से टकराए हुए और खाई की ओर लटके दिख रहे हैं। बचाव दल यात्रियों को बाहर निकालते और घायलों को मदद करते नजर आ रहे हैं। यह हादसा मेक्सिको की रेल सुरक्षा पर सवाल उठा रहा है। जांच के नतीजे आने के बाद और जानकारी सामने आएगी। (Mexico Train Derail)
Also read – ED Raid In CG: भारत माला परियोजना में मुआवजा घोटाले पर ED की ताबड़तोड़ छापेमारी, 9 स्थानों पर कार्रवाई



