नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और टीम इंडिया के लिए 2025 एक मिश्रित साल साबित हुआ है। एक तरफ, गंभीर के मार्गदर्शन में भारत ने एशिया कप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे महत्वपूर्ण खिताबों पर कब्जा किया। वहीं दूसरी ओर, टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जैसी अहम द्विपक्षीय मुकाबलों में करारी हार का सामना करना पड़ा। खासकर, दक्षिण अफ्रीका ने भारत को उसके घर में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। यह हार तब आई है जब भारत ने 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में 3-0 से हार झेली थी। (Team India Coach)

रिपोर्ट से मची खलबली
दरअसल, टेस्ट में इन लगातार हारों ने टेस्ट कोच के रूप में गंभीर की साख पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसने खलबली मचा दी है। गौतम गंभीर की कुर्सी पर संकट मंडरा रहा है। बीसीसीआई ने वीवीएस लक्ष्मण से हेड कोच के लिए मुलाकात की थी, लेकिन अब इस पर एक दूसरी रिपोर्ट सामने आई है जिससे पूरी सच्चाई सामने पता चली है। (Team India Coach)
Team India Coach: टीम इंडिया में बदलाव की बयार, गौतम गंभीर की कुर्सी खतरे में, लक्ष्मण होंगे नए हेड कोच?

Also read – Raipur Magneto Mall Case: थाने में घुसकर बजरंग दल ने किया बवाल, 50 कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी
लक्ष्मण ने नहीं दिखाई रुचि
बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी ने अनौपचारिक रूप से वीवीएस लक्ष्मण से संपर्क किया था। उनसे पूछा गया कि क्या वे टेस्ट टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी संभालना चाहेंगे। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पूर्व दिग्गज बल्लेबाज लक्ष्मण फिलहाल बेंगलुरु में सेंटर आफ एक्सीलेंस के प्रमुख के रूप में अपने काम से खुश हैं। हालांकि अब बीसीसीआई कह रहा है कि गौतम गंभीर पर पूरा भरोसा है और इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है। (Team India Coach)



