Raipur Magneto Mall Case: छत्तीसगढ़ में बंद के दौरान राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल में हुई तोड़फोड़ और हिंसा का मामला अब गंभीर हो गया है। पुलिस ने बजरंग दल के 50 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है, जिन पर मॉल में तोड़फोड़ करने का आरोप है। इसके अलावा, इन कार्यकर्ताओं पर तेलीबांधा थाना परिसर में घुसकर हंगामा करने और सड़क जाम करने का भी आरोप है। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने सभी गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को बसों में भरकर सेंट्रल जेल भेज दिया। (Raipur Magneto Mall Case)

Also read – Congress CWC Meeting: राहुल गांधी की मनरेगा भविष्यवाणी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा दावा
24 दिसंबर को मैग्नेटो मॉल में की थी तोड़फोड़
क्रिसमस से एक दिन पहले 24 दिसंबर को हुए छत्तीसगढ़ बंद (Chhattisgarh Bandh) के दौरान मैग्नेटो मॉल में तनाव की स्थिति बन गई थी। आरोप है कि 30 से 40 कार्यकर्ता लाठी-डंडे और हॉकी स्टिक लेकर मॉल में जबरन घुस गए। मॉल स्टाफ और वहां मौजूद लोगों से धर्म और जाति पूछी गई, आईडी कार्ड तक चेक किए गए और विरोध करने पर जमकर तोड़फोड़ की गई। मॉल प्रबंधन के मुताबिक, घटना में करीब 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ, लेकिन उससे भी ज्यादा डर और दहशत का माहौल बना।(Raipur Magneto Mall Case)

घटना के बाद पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
मॉल की मार्केटिंग हेड आभा गुप्ता ने बताया कि मॉल बंद था और बंद का समर्थन भी किया गया था, इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग जबरदस्ती अंदर घुस आए। कर्मचारी इतने डरे हुए थे कि कई लोग रोने लगे। पुलिस के पहुंचने तक कई शोरूम, सजावट और सामान क्षतिग्रस्त हो चुके थे। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो बजरंग दल के कार्यकर्ता तेलीबांधा थाना के सामने धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर चक्काजाम किया, हवन किया और चूल्हा-राशन लेकर टेंट लगाकर बैठ गए। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी और हंगामे के बीच स्थिति को संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। मौके पर 2 एएसपी, 4 सीएसपी और एक दर्जन से ज्यादा थाना प्रभारी मौजूद रहे। ट्रैफिक को तेलीबांधा चौक से डायवर्ट किया गया।(Raipur Magneto Mall Case)
Raipur Magneto Mall Case: थाने में घुसकर बजरंग दल ने किया बवाल, 50 कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद
पुलिस के मुताबिक, मॉल में हुई पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद है। फुटेज के आधार पर 30 से 40 लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों पर हिंसा, डराने-धमकाने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप हैं। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने साफ कहा है कि वीडियो और वाहनों के नंबर पुलिस के पास हैं और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होंगी। मैग्नेटो मॉल की घटना के बाद एहतियातन विधानसभा रोड स्थित अंबुजा मॉल को भी खाली कराया गया। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।(Raipur Magneto Mall Case)



