Naxal Surrender: नक्सलियों के सरेंडर (Naxal Surrender) और पुनर्वास को लेकर एक अहम खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय नक्सलियों के सरेंडर के लिए अंतिम तारीख निर्धारित करने जा रहा है। अनुमान जताया जा रहा है कि यह अंतिम तारीख जनवरी 2026 तक हो सकती है।
2026 तक नक्सलवाद खात्मे का लक्ष्य, कंधमाल में ऑपरेशन जारी
बता दें कि 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से सशस्त्र नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के खात्मे की घोषणा की है। इधर एक अन्य खबर में नक्सली कमांडर गणेश उईके समेत 6 नक्सलियों को जिस जगह पर जवानों ने मार गिराया है, ओड़िसा के कंधमाल जिले के उसी जंगल में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। सर्च ऑपरेशन के बीच आज जवानों ने कंधमाल जिले के उसी जंगल में दो आईईडी रिकवर किया है। (Naxal Surrender)

Naxal Surrender: नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई… जनवरी 2026 तक सरेंडर की आखिरी मोहलत, नहीं तो खात्मे की तैयारी

जवानों ने आईईडी निष्क्रिय किया, ऑपरेशन जारी
जवानों ने मौक़े पर ही आईईडी को ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया है। मौक़े पर और भी नक्सलियों की मौजूदगी की आशंका में जवानों का ऑपरेशन लगातार जारी है और इस ऑपरेशन की मॉनिटरिंग ओड़िसा पुलिस के IPS अखिलेश्वर सिंह डीआईजी ऑपरेशन लगातार कर रहे हैं। (Naxal Surrender)
Also read – Ishan Kishan का बड़ा कदम: विजय हजारे ट्रॉफी में कप्तानी छोड़कर टीम से बाहर, BCCI से जुड़ी वजह सामने आई



