Ishan Kishan : भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) वर्तमान में शानदार फॉर्म में हैं। उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था, और उन्होंने पहले मैच में कर्नाटक के खिलाफ 125 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। लेकिन, एक चौंकाने वाली बात आई सामने आया है – कप्तान होने के बावजूद, ईशान किशन राजस्थान के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे। इसकी वजह यह है कि उन्होंने टीम छोड़ दी है और घर लौट गए हैं। इस फैसले के पीछे BCCI का निर्देश है।

BCCI ने घर भेज दिया, लेकिन क्यों?
राजस्थान के खिलाफ मैच में झारखंड टीम की कप्तानी कर रहे कुमार कुशाग्र ने ईशान किशन (Ishan Kishan) के ना खेलने पर चुप्पी तोड़ी. जब टॉस के लिए कुमार कुशाग्र मैदान में आए, तो उन्होंने बताया कि BCCI की टीम ने ईशान किशन को आराम के लिए घर भेज दिया है. कुशाग्र ने एक अच्छी खबर भी सुनाई कि ईशान 2 जनवरी को टीम के साथ वापस जुड़ जाएंगे. इसका मतलब ईशान किशन झारखंड के लिए अगले 2 मैचों में पुड्डुचेरी और तमिलनाडु के खिलाफ नहीं खेलेंगे. कुमार कुशाग्र ने कहा, “BCCI की टीम ने ईशान किशन को आराम दिया है, जिसके कारण वो घर चले गए हैं. वो 2 जनवरी को टीम के साथ वापस जुड़ेंगे.”
दमदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में वापसी
कुछ समय पूर्व डोमेस्टिक क्रिकेट ना खेलने की वजह से BCCI ने ईशान किशन (Ishan Kishan) को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची से बाहर कर दिया था. उसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ईशान किशन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने उस टी20 टूर्नामेंट की 10 पारियों में 517 रन बना डाले थे, जिनमें 2 शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे. ईशान की कप्तानी में झारखंड सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का चैंपियन भी बना.

Ishan Kishan का बड़ा कदम: विजय हजारे ट्रॉफी में कप्तानी छोड़कर टीम से बाहर, BCCI से जुड़ी वजह सामने आई
उस दमदार प्रदर्शन के बलबूते ईशान किशन (Ishan Kishan) को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह मिली है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी अपनी बढ़िया फॉर्म को बरकरार रखा है, क्योंकि पहले ही मैच में उन्होंने 125 रन बनाए थे.
Also read – Raipur Magneto Mall Case: CCTV फुटेज से हुई उपद्रवियों की पहचान, रायपुर SSP ने कहा – अब होगी कड़ी कार्रवाई



