Libya Plane Crash in Turkey: लीबिया के मिलिट्री चीफ, चार अधिकारियों और तीन क्रू मेंबर्स को ले जा रहा एक प्राइवेट जेट तुर्किये की राजधानी अंकारा से उड़ान भरने के बाद क्रैश हो गया। विमान में सवार सभी लोग अपनी जान गंवा बैठे। लीबियाई अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना का कारण विमान में तकनीकी खराबी था। तुर्की अधिकारियों ने बताया कि लीबिया का प्रतिनिधिमंडल दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से अंकारा में उच्च-स्तरीय रक्षा वार्ता के लिए आया था।
Also read – ICC Rankings में बड़ा उलटफेर, भारतीय स्टार ऑलराउंडर बनीं दुनिया की नंबर-1 गेंदबाज
लीबिया के प्रधानमंत्री ने की पुष्टि
लीबिया के प्रधानमंत्री अब्दुल-हामिद दबीबा ने जनरल मुहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद और अन्य अधिकारियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने एक बयान में कहा कि यह दुखद हादसा तब हुआ जब प्रतिनिधिमंडल घर लौट रहा था। प्रधानमंत्री ने इसे लीबिया के लिए बड़ा नुकसान बताया है।
Also read – ISRO का नया रिकॉर्ड: Bluebird Block-2 सैटेलाइट सफलतापूर्वक लॉन्च, जानें मिशन में क्या है खास
प्लेन क्रैश में मारे गए अधिकारियों की हुई पहचान
अल-हद्दाद पश्चिमी लीबिया में टॉप मिलिट्री कमांडर थे। लीबिया की मिलिट्री को एकजुट करने के लिए चल रहे, संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता वाले प्रयासों में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। लीबिया की मिलिट्री भी लीबिया के संस्थानों की तरह ही बंटी हुई है। क्रैश में मारे गए 4 अन्य अधिकारी थे: जनरल अल-फितौरी घ्रैबिल, जो लीबिया की ग्राउंड फोर्सेज के प्रमुख थे, ब्रिगेडियर जनरल महमूद अल-कतावी, जो मिलिट्री मैन्युफैक्चरिंग अथॉरिटी का नेतृत्व करते थे, मोहम्मद अल-असावी दियाब, चीफ ऑफ स्टाफ के सलाहकार और मोहम्मद उमर अहमद महजूब, जो चीफ ऑफ स्टाफ के ऑफिस में मिलिट्री फोटोग्राफर थे। हादसे में मारे गए क्रू मेंबर्स की पहचान नहीं हो पाई है।
Also read – Gariaband Band News : गरियाबंद में बंद का असर, बाजार–व्यापार रहे बंद
विमान से टूट गया था संपर्क
तुर्किये के अधिकारियों ने बताया कि फाल्कन 50 टाइप के बिजनेस जेट का मलबा अंकारा से लगभग 70 किलोमीटर (लगभग 43.5 मील) दक्षिण में हयमाना जिले के केसिक्कावाक गांव के पास मिला है। तुर्किये के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स ने बताया कि अंकारा के एसेनबोगा एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद लीबिया लौट रहे विमान से उनका संपर्क टूट गया था। तुर्किये के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि विमान ने रात 8:30 बजे उड़ान भरी थी और 40 मिनट बाद उससे संपर्क टूट गया। येरलिकाया ने बताया कि सभी कम्युनिकेशन बंद होने से पहले विमान ने हयमाना के पास इमरजेंसी लैंडिंग का सिग्नल दिया था।
Also read – Chhattisgarh Shutdown: आज छत्तीसगढ़ बंद, रायपुर भी बंद होने का दिखा असर
तुर्किये के राष्ट्रपति कम्युनिकेशन ऑफिस ने क्या कहा?
तुर्किये के राष्ट्रपति कम्युनिकेशन ऑफिस के प्रमुख बुरहानेतिन दुरान ने कहा कि प्लेन ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इलेक्ट्रिकल फॉल्ट के बारे में बताया और इमरजेंसी लैंडिंग की रिक्वेस्ट की। एयरक्राफ्ट को वापस एसेनबोगा भेजा गया, जहां उसकी लैंडिंग की तैयारी शुरू हो गई। दुरान ने बताया कि हालांकि, इमरजेंसी लैंडिंग के लिए नीचे उतरते समय प्लेन रडार से गायब हो गया। अंकारा में रहते हुए, अल-हद्दाद ने तुर्की के रक्षा मंत्री यासर गुलेर और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की थी।
Also read – छत्तीसगढ़ में SIR के आंकड़े जारी: वोटर लिस्ट से 27 लाख से ज्यादा नाम हटे, जानें कुल मतदाताओं की संख्या
लीबिया के बारे में जानें
बता दें कि, 2011 में हुए विद्रोह के बाद लीबिया में अराजकता फैल गई थी जिसने लंबे समय तक तानाशाह रहे मोअम्मर गद्दाफी को सत्ता से हटा दिया और मार डाला। देश 2 हिस्सों में बंट गया, जिसमें पूर्व और पश्चिम में प्रतिद्वंद्वी सरकारें थीं, जिन्हें कई विद्रोही मिलिशिया और विदेशी सरकारों का समर्थन प्राप्त था।



