ICC Rankings: ICC ने ताज़ा महिला T20I रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें भारत की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। दीप्ति पहली बार महिला T20I रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बन गई हैं। यह मुकाम उन्होंने भारत और श्रीलंका के बीच घरेलू T20I सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के दम पर हासिल किया। विशाखापत्तनम में खेले गए इस मैच में दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 20 रन खर्च किए और एक अहम विकेट झटका। उनके इस प्रभावशाली प्रदर्शन ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को पछाड़कर महिला T20I गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान दिला दिया।
Also read – बांग्लादेश हिंसा के पीछे पाक आर्मी का साया! असीम मुनीर ने एक्टिव किया ISI का ढाका सेल
एनाबेल सदरलैंड अगस्त से इस लिस्ट में शीर्ष पर बनी हुई थीं, लेकिन दीप्ति को भारत की आठ विकेट की जीत से पांच रेटिंग पॉइंट मिले। अब 28 साल की दीप्ति के पास T20I गेंदबाजों की रैंकिंग में सदरलैंड पर सिर्फ 1 पॉइंट की बढ़त है। महिला T20I गेंदबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तानी गेंदबाज सादिया इकबाल को एक स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है। सादिया अब तीसरे स्थान पर खिसक गई हैं। इसके अलावा टॉप-10 महिला गेंदबाजों की T20I रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
Also read – BlueBird Block-2 मिशन के लिए तैयार ISRO, कल होगी लॉन्चिंग; जानें समय और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
स्मृति मंधाना से छिना नंबर-1 का ताज
एक तरफ जहां दीप्ति शर्मा ने टॉप पर कब्जा जमाया तो दूसरी तरफ स्मृति मंधाना से नंबर-1 का ताज छिन गया है। स्मृति मंधाना को एक पायदान का नुकसान हुआ है और अब वह महिला ODI बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर खिसक गई हैं। ICC की ताजा महिला रैंकिंग में साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट को बड़ा फायदा हुआ है। लौरा वोल्वार्ड्ट ने मंधाना को पछाड़ते हुए महिला ODI बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 की गद्दी पर कब्जा कर लिया है।
Also read – CG Crime: छत्तीसगढ़ में दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात… भाजपा नेता अक्षय गर्ग की धारदार हथियारों से निर्मम हत्या
टॉप-10 में 2 भारतीय बल्लेबाज
लौरा वोल्वार्ड्ट को आयरलैंड के खिलाफ घरेलू तीन मैचों की ODI सीरीज में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। वोल्वार्ड्ट ने आयरलैंड के खिलाफ आखिरी दो मुकाबलों में लगातार शतक लगाए और साउथ अफ्रीका ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम की। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर वोल्वार्ड्ट ने करियर की बेस्ट रेटिंग हासिल करते हुए शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया। टॉप-10 ODI बल्लेबाजों में भारत की 2 महिला बल्लेबाज शामिल हैं। स्मृति मंधाना जहां दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं। वहीं, जेमिमा रोड्रिगेज 10वें पायदान पर बरकरार हैं।



