रायपुर। छत्तीसगढ़ में पर्यटन को नई दिशा देने की तैयारी पूरी हो चुकी है। मुख्यमंत्र जन पर्यटन प्रोत्साहन योजना के तहत पर्यटन विभाग और आईआरसीटीसी मिलकर 75 प्रतिशत सब्सिडी वाले आकर्षक टूर पैकेज शुरू करने जा रहे हैं। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की सांस्कृतिक, धार्मिक और प्राकृतिक धरोहर को और व्यापक स्तर पर दुनिया के सामने लाना है।
योजना के तहत रायपुर से चार प्रमुख पैकेज संचालित होंगे। रायपुर सिटी टूर, रायपुर धार्मिक टूर, रायपुर–जगदलपुर सर्किट और रायपुर–सिरपुर–बारनवापारा सर्किट। इनमें एयर-कंडीशन्ड वाहन, हिंदी–अंग्रेज़ी गाइड, भोजन, पानी, स्नैक्स और ट्रैवल इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। बच्चों को 85% और वयस्कों को 75% तक की सब्सिडी मिलेगी, जबकि सभी टूर रायपुर रेलवे स्टेशन से शुरू और वहीं समाप्त होंगे।
छत्तीसगढ़ में पर्यटकों के लिए खुशखबरी

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, यह योजना पर्यटन को जन-जन तक पहुँचाने और आर्थिक विकास को गति देने का माध्यम बनेगी। वहीं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने इसे स्थानीय रोजगार और पर्यटन व्यवसाय को मजबूत करने वाला कदम बताया। जगदलपुर के चित्रकोट–तीरथगढ़ जैसे प्राकृतिक स्थल हों या सिरपुर–बारनवापारा का ऐतिहासिक और वन्यजीव आकर्षण—ये पैकेज छत्तीसगढ़ की विविधता को नजदीक से जानने का अवसर देंगे। यह पहल प्रदेश को शीर्ष पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में अहम साबित होगी।


