मुडा़गांव(कोरासी)। हरियाली महोत्सव के उपलक्ष्य में ओम शांन्ति सेन्टर रानीपरतेवा के बगीचे(गार्डन) मे वृक्षारोपण किया गया इस मौके पर छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष वर्तमान जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर,भ्राता भुनेश्वर ध्रुव,ब्रहाकुमारी वंदना बहन एव जिज्ञासु भाई बहन उपस्थित थे।