गरियाबंद कलेक्टर बी.एस. उइके ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की समीक्षा बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही विभागीय कार्यो का क्रियान्वयन सक्रियता के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। कलेक्टर उइके ने सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्राप्त आवेदनों की शत प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करें। साथ ही विभागों को प्राप्त आवेदनों को गंभीरतापूर्वक परीक्षण कर आवेदनों का निराकरण करें।
आवेदनों का तत्परता से करें निराकरण
उन्होंने आवेदनों को समय – सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सुशासन तिहार के अगले चरण में 05 मई से होने वाले समाधान शिविरों की तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने शिविरों की सभी तैयारियां समय-सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
समाधान शिविर की सभी तैयारियां करें सुनिश्चित
उन्होंने कहा कि शिविर स्थलों में व्यवस्थित रूप से सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाये। गर्मी के मौसम को देखते हुए छायेदार जगहों में ही शिविर आयोजित की जाये। साथ ही शिविर में आने वाले लोगों के लिए पानी एवं पर्याप्त बैठक व्यवस्था की भी तैयारी सुनिश्चित कर ले। उन्होंने इसके लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम और जनपद पंचायत सीईओ को नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। इस दौरान बैठक में जिला पंचायत सीईओ जीआर मरकाम, अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय, प्रकाश राजपूत, नवीन भगत सहित एसडीएम, जनपद सीईओ एवं जिला अधिकारीगण मौजूद रहे।
कलेक्टर उइके ने समय-सीमा की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
कलेक्टर उइके ने समीक्षा बैठक में राजस्व प्रकरणों अंतर्गत नामान्तरण,बटवारा, सीमांकन आदि के निराकरण की भी समीक्षा की। साथ ही आगामी खरीफ सफल की तैयारियों के संबंध में खाद बीज की उपलब्धता, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र की प्रगति, कस्टम मीलिंग एवं चावल जमा की स्थिति की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में चल रहे कार्यो, मनरेगा कार्यो एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।