गरियाबंद : सड़क परसुली में राजीव मितान क्लब के तत्वावधान में कबड्डी, और खो खेल का का हुआ आयोजन जो छत्तीसगढ़ का एक महत्वपूर्ण खेल कहा जाता इस कार्यक्रम में सबसे ज्यादा रोमांचक खेल कबड्डी, और खो रहा जिसमें ग्राम पंचायत सड़क परसुली सरपंच सुरेखा नागेश, नंदिनी त्रिपाठी ब्लाक अध्यक्ष सामिल थे ,इस कार्यक्रम में उपस्थित सचिव श्री मेघलाल साहू ग्राम समिति अध्यक्ष गंगूराम साहू बंशी साहू कृष्णा साहू, मोहन साहू, धनीराम साहू एवं हायरसेकेंड्री स्कूल शिछक किशन साहू श्री बंजारी सर ,श्रीमति लता बेला मोंगरे, श्रीमान मोहित कुमार मोंगरे जी कु. टिना मोंगरे के के द्वारा सम्पन्न हुआ।
1. जिसमें महिला कबड्डी दूधमोंगरा टीम में
लता बेला मोंगरे, नंदिनी त्रिपाठी महिला कांग्रेस कमेटी ब्लाक अध्यक्ष
सेवती, रूपा, सुरेखा नागेश सरपंच जगेश्वरी, शांति दुधमोंगरा
टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किए।
2. फूलमोंगरा टीम से
तामेश्वरी, सेवती,तुलसी,बेदबाई, दिपिका, एवली भूनेश्वरी दूसरा स्थान प्राप्त किए।
नंदनी त्रिपाठी ने कहा कि इस प्रकार कांग्रेस सरकार की योजना का लाभ गामीण क्षेत्र के छुपे हुए प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिला इस कार्यक्रम से ग्रामीण अंचल के लोग कांग्रेस सरकार के बहुत ही प्रशंसा कर रहे हैं।साथ ही साथ सड़क परसुली के ग्रामीण भी छत्तीसगढ़ शासन की काफी प्रशंसा किए आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में सबसे ज्यादा अहम भूमिका नंदनी त्रिपाठी और उनके टीम का रहा
जो अभी वर्तमान में गरियाबंद महिला कांग्रेस कमेटी ब्लाक अध्यक्ष व जिला मिडिया प्रभारी गरियाबंद के पद पर पदस्थ है